*मॉनसून कप के फाइनल में पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली को तीन विकेट से हार का सामना*गगन बने ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’, लक्ष्य को मिला सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कारनई दिल्ली, 7 अगस्त — नागली पूना मैदान, दिल्ली में 5 से 7 अगस्त तक आयोजित अंतर एकेडमी 40 ओवर लीग टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली टीम को संघर्षपूर्ण मैच में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पूर्वांचल की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 8 विकेट खोकर 210 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अमन सिंह ने 8 चौकों की मदद से 57 रन की शानदार पारी खेली, जबकि आर्चित सर्राफ ने 40 रन और सूरज राय ने नाबाद 25 रन का योगदान दिया। अंशु और आदित्य ने भी क्रमशः 19-19 रन बनाकर टीम को मज़बूती दी। जवाब में दिल्ली की हर्षमन एकेडमी की टीम ने चार ओवर पहले ही सात विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। टीम के कप्तान गगन ने 73 रनों की धमाकेदार पारी खेली और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के साथ-साथ ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार भी अपने नाम किया।पूर्वांचल की ओर से लक्ष्य, आर्चित और विशाल राय ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘बेस्ट गेंदबाज’ का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट में आर्चित, लक्ष्य, सूरज, अमन और कप्तान ऋषु के प्रदर्शन को सराहा गया। उभरते हुए क्रिकेटर का खिताब सूरज राय को प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण कोच सरमन जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कोच संतोष दुग्गल और अशोक गुप्ता भी उपस्थित रहे। टीम के कोच एस. हुसैन और मैनेजर जय जी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को संतोषजनक बताया। टूर्नामेंट से जुड़ी जानकारी प्रेस प्रभारी विभाष श्रीवास्तव द्वारा साझा की गई। हालाँकि चंदौली की टीम को खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने अनुशासन, संघर्ष और टीम भावना का जो परिचय दिया, वह सराहनीय है। युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और लगातार बेहतर होता प्रदर्शन निश्चित रूप से भविष्य में टीम को बड़ी उपलब्धियाँ दिलाएगा।