चंदौली ब्यूरो। सोमवार को ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 4 का आयोजन होटल गुलाब कोठी में किया गया। जनपद स्तरीय ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह के मुख्य अतिथि महेंद्र नाथ पांडेय सांसद एवं केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री भारत सरकार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी निलिखि टी फंडे द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में धनराशि 10 लाख करोड़ की 14000 औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया जिसके द्वारा 34 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण उपस्थित जनप्रतिनिधि उद्यमी गण तथा अन्य विशिष्ट गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया गया। इसग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 57 निवेदक होंगे शामिलअवसर पर होटल गुलाब कोठी में अपने संबोधन में मुख्य अतिथि महेंद्र नाथ पांडे ने कहा की आकांक्षी जिला चंदौली में विकसित हो रहे रेल नेटवर्क, जल परिवहन, नेशनल हाईवे, बेहतर कानून व्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि के कारण धान का कटोरा कहे जाने वाला चंदौली आज औद्योगिक पहचान की ओर अग्रसर है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के अंतर्गत एमओयू हस्ताक्षर करने वाले उद्यमी इसके लिए बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा 57 निवेशकों को सम्मान पत्र मोमेंटो तथा अंग वस्त्रम प्रदान कर सम्मानित कियागया। जनपद चंदौली में डेहरी, पैकेजिंग, वाटर, सौर ऊर्जा, तकनीकी एवं मेडिकल शिक्षा, प्लास्टिक, आयरन, सीमेंट, आदि उद्योग क्षेत्र में रुचि लेकर 278 उद्यमियों ने लगभग धनराशि 39347 करोड़ से अधिक के निवेश कर लगभग 55861 लोगों को रोजगार के अवसर पैदा किए हैं। चंदौली पिछड़ा जनपद होने के बावजूद भी निवेश में पहले स्थान पर है। कार्यक्रम में तकनीकी सत्र के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा औद्योगिक नीतियों तथा उनके प्रोत्साहन के ऊपर प्रकाश डालते हुए उद्यमियों को इसका लाभ उठाने का अनुरोध किया गया। कार्यक्रम का संचालन उपायुक्त सिद्धार्थ यादव, सहायक आयुक्त उद्योग डॉक्टर बनवारी लाल, सहायक प्रबंधक विजय कुमार द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *