चंदौली ब्यूरो :: आदर्श एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में टैलेंट हंट के नाम से जीके क्विज कंपटीशन का आयोजन नगर पालिका इंटर कॉलेज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में 21 दिसंबर 2025 दिन रविवार को प्रातः आयोजित किया गया । जिसमें जिले से बहुत से स्कूलों से हजारों की संख्या में विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान मौजूद बच्चों ने बताया कि इस तरीके का टैलेंट हंट प्रतियोगिता बच्चों के मानसिक एवं तार्किक क्षमता के विकास के लिए काफी हद तक मददगार साबित हो सकते हैं और बच्चे इस तरीके का एग्जाम देकर के अपने जनरल एप्टीट्यूड एवं अपने पर्सनल स्किल को प्रत्येक वर्ष टेस्ट कर सकते हैं कि उनकी कितनी तैयारी है जिससे वह आने वाले विगत परीक्षा संबंधित परीक्षाओं में भी प्रतिभाग करने में उनको मदद मिल सकती है ।
उक्त अवसर पर संगठन के अध्यक्ष एवं इलियास अहमद उपाध्यक्ष से वार्ता के दौरान यह पता चला है कि टैलेंट हंट प्रतियोगिता का नाम इस वजह से रखा गया है कि गरीब तकबो के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारा जा सके एवं इस प्रतियोगिता में जो बच्चे उत्तीर्ण होते है उनको निशुल्क शिक्षा एवं कुछ आर्थिक
मदद भी आदर्श एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिलकर के जो कोचिंग सेंटर संचालित होते हैं उनके द्वारा किया जाता है ।
उक्त अवसर पर आदर्श एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष महमूद जी, उपाध्यक्ष इलियास अहमद, कोषाध्यक्ष मानिक माने, सचिव शाहनवाज कुरैशी, कृष्ण श्रीवास्तव, रमन गुप्ता ,मनोज मौर्य, अभिषेक गोस्वामी, कुमार नंद जी के साथ-साथ हिमांशु सर,आशीष सर, मुरारी सर,विशाल सर, जयंती मैम,डीएम सर, महेंद्र सर के साथ-साथ अन्य शिक्षक गण अपनी सतर्कता एवं साझेदारी दिखाते हुए परीक्षा को सफलता पूर्वक पूर्ण किया ।
