चंदौली ब्यूरो :: चंदौली जिले के डीडीयू नगर में गल्ला मंडी मोड़ पर स्थित एक केक शॉप में चोरी करते हुए दो महिलाओं को दुकानदार ने रंगे हाथ पकड़ लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पीआरवी 112 पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया।
दुकान के संचालक राहुल जायसवाल के अनुसार, बीते करीब छह महीनों से दुकान से केक सहित अन्य सामान रहस्यमय तरीके से गायब हो रहा था, लेकिन किसी पर संदेह स्पष्ट नहीं हो पा रहा था। गुरुवार को दुकान पर आई दो महिलाओं की गतिविधियां संदिग्ध लगीं, जिसके बाद उन पर नजर रखी गई। इसी दौरान दोनों को चोरी करते हुए पकड़ लिया गया।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, पकड़ी गई महिलाएं समूह बनाकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देती थीं। दोनों को दुकान में ही बैठाकर तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पाकर पीआरवी 112 पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की पूरी वारदात रिकॉर्ड हुई है, जिसे पुलिस ने साक्ष्य के रूप में कब्जे में ले लिया। पूछताछ के बाद दोनों महिलाओं को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कोतवाली ले जाया गया।
