इस दौरान पूर्व में लाभ प्राप्त किए लाभार्थियों के जीवन स्तर में कितना सुधार आया इस संबंध में उनके अनुभव भी साझा किए गए।सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभार्थियों के जीवन स्तर में कितना सुधार हुआ “मेरी कहानी मेरी जुबानी” के क्रम में उनके अनुभव को भी उपस्थित लोगों ने सुना व एलईडी वैन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना ।


सकलडीहा/चंदौली :: आज विकास खण्ड सकलडीहा के ग्राम सभा बसिला व सहरोई में योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरेज गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंची इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने उपस्थित जन मानस को सरकार द्वारा सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए लोगों को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ लेने हेतु आग्रह किया।इस कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को योजनाओं की जानकारी देने एवं पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य यह है कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को सरकार की संचालित योजनाओं से जोड़ना और उसे उससे लाभान्वित करना है।इस क्रम में लाभार्थियों को मौके पर ही विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अरूण मिश्रा, ग्राम प्रधान रामअशीष मौर्या, सिंटू प्रसाद, सप्लाई इंस्पेक्टर अमित द्विवेदी, महेन्द्र यादव, राहुल मिश्रा,अनीस पाण्डेय,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रजनीश पाण्डेय सिकेटरी प्रिया मौर्या, जितेंद्र यादव, अमित मिश्रा,विक्रांत श्रीवास्तव, मोनू पाण्डेय, मुख्तार अंसारी, नंदलाल यादव,वीरेंद्र पाण्डेय, नामवर मिश्रा, पखंडू गुप्ता, नित्यानंद पाण्डेय, अर्चना सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed