आयुर्वेदा: चैतन्य आयुर्वेदा के मदद से एमिल फार्मास्यूटिकल ने आयुर्वेद की दुनिया से जुड़े चिकित्सको और आयुर्वेद चिकित्सा के विद्यार्थियों को एक छत और एक बैनर के नीचे यूथ वैद्य टॉक संभाषा परिषद का आयोजन वाराणसी के सिटी इन होटल में किया गया,जिसमें आस पास के जिले के लगभग 50 से अधिक चिकित्सको एवं छात्र मौजूद रहे ।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री धन्वंतरि को पुष्प अर्पित कर एवं दिप प्रज्वलित कर शुरू किया गया ,कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के चैतन्य आयुर्वेद क्लीनिक के संस्थापक वैद्य (डॉ) पल्लव प्रजापति जी (आयुर्वेदाचार्य, न्यूरो पंचकर्म स्पेशलिस्ट) रहे, जो आयुर्वेदिक विद्यार्थियों एवम् अन्य मौजुद चिकित्सको के द्वारा पूछे जा रहे प्रश्नों का आयुर्वेद विधा के सन्दर्भ में उत्तर देते रहे जो की घंटों लगभग चलता रहा ।

कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर युवा भारतीय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप चौबे मौजूद रहे , प्रताप चौबे ने कहा की आयुर्वेद की दुनिया में एक उभरता हुआ नाम वैद्य (डॉ) पल्लव प्रजापति है जो की चंदौली जिले में गरीबों असहायों एवं वृद्धों के लिए निशुल्क चिकित्सा भी करते हैं और आयुर्वेद को लेके हरदम सजग रहते है उनसे यहां पर उपस्थित सभी आगंतुक चिकित्सों एवं आयुर्वेद के छात्रों से प्रेरणा लेना चाहिए कहते हुए सभी युवा वर्ग के लिए युवा भारतीय मंच हर तरीके से सदैव खड़ा रहेगा बोलते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

एमिल फार्मास्यूटिकल की तरफ़ से अपने ब्रांड के द्वारा निर्मित उत्तम गुणवत्ता की औषधियों के संदर्भ में संक्षिप्त जानकारी एमिल टीम से अभिषेक जी ने दिया, कार्यक्रम के बीच में छात्रों के लिए क्विज प्रतियोगिता भी रखा गया था जिसमे अव्वल छात्रों को चैतन्य आयुर्वेदा और एमिल फार्मास्यूटिकल की तरफ़ से आकर्षक उपहार प्रोत्साहन हेतु भी दिया गया, कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में एमिल फार्मास्यूटिकल के एमडी डॉ संचित शर्मा जी भी लाइव प्लेटफॉर्म के माध्यम से सेशन में उपस्थित चिकित्सको एवं छात्रों से रूबरू हुए साथ ही आज के युग में आयुर्वेदिक दवाई में की जा रहे रिसर्च एवं उससे जुड़े परिणाम पे व्याख्यान लिया और वैद्य (डॉ) पल्लव प्रजापति के द्वारा किए जा रहे आयुर्वेद की दुनिया में कार्यों का सराहा एवम कहा की आप सभी लोग इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों से प्रोत्साहित हो अपने अपने निवास स्थान पर आयुर्वेद को बढ़ाने का कार्य करे ।
उक्त अवसर पर एमिल फार्मास्यूटिकल टीम से अभिषेक जी, शिरीष जी, श्रवण जी द्वारा कार्यक्रम की व्यवस्था देखी गई, डॉ प्रभात शर्मा, डॉ शादाब अली सिद्दीकी, डॉ अक्षांश गुप्ता, डॉ प्रतीक यादव, डॉ आदर्श कुमार जी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया तथा वैद्य (डॉ) पल्लव प्रजापति मुख्य वक्ता रहे।