फेक एवं अफवाह वाली खबरों से सावधान रहे मीडिया कर्मी चारों ओर पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का शोषण जारी
एके बिंदुसार संस्थापक भारतीय मीडिया फाउंडेशन एवं प्रमुख इंटरनेशनल मीडिया आर्मी।


गोमती नगर—तीन दिवसीय दौरे पर भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एवं इंटरनेशनल मीडिया आर्मी के प्रमुख एके बिंदुसार जी ने लखनऊ में तमाम पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की देश प्रदेश में पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं के ऊपर हो रहे हमले एवं उनके ऊपर फर्जी मुकदमे तथा पुलिस चौकियों एवं थानों एवं सरकारी दफ्तरों में लगातार हो रहे पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार पर गहन पूर्वक चर्चा परिचर्चा कर पूरे प्रकरण की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि सभी मीडिया कर्मी सावधान रहे सतर्क रहें देश प्रदेश में कोई भी ऐसा पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुरक्षा कानून लागू नहीं है जिससे आप अपने सुरक्षा के लिए कोई मजबूत कार्य कर सकें सिर्फ पत्रकारों को मीडिया कर्मियों को मुंगेरी लाल के हसिन सपने दिखाए जा रहे हैं अखबारों एवं न्यूज़ चैनलों तथा डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्मो पर जो खबरें वायरल हो रही है उसमें किसी भी प्रकार की सत्यता नहीं है।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक कूचक्र में अब पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी फसाया जा रहा है उपचुनाव और आने वाले तमाम राज्यों में चुनाव उत्तर प्रदेश में 2027 में चुनाव बिहार में 2025 में चुनाव आदि तमाम जो है चुनाव को देखते हुए अब पत्रकारों के बीच में फूट डालो राज करो की नीति भी अपनाई जा रही है और उन्हें झूठा लॉलीपॉप दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता बांधों को एकजुट होकर पत्रकारों के शोषण और अत्याचार के मामले को प्राथमिकता से उठाना चाहिए और उनको न्याय दिलाने के लिए सड़क से लेकर शहर तक शहर से लेकर सदन तक और सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि अब सभी पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को एवं मीडिया संगठनों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर संगठित करने के लिए इंटरनेशनल मीडिया आर्मी का गठन किया गया है।
उन्होंने भारतीय मीडिया फाउंडेशन के मीडिया अधिकारियों एवं पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग सदस्यता अभियान को तेज करें ब्लॉक लेवल से लेकर राष्ट्रीय लेवल की एक मजबूत यूनिट खड़ी करनी है।
उन्होंने कहा कि देश में नागरिक पत्रकारिता को स्थापित करना, मीडिया कल्याण बोर्ड का गठन प्रत्येक राज्य में कराना ,मीडिया पालिका का गठन कराना ,पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू कराना इत्यादि सैकड़ो मांगों के साथ पूरे देश का अब भ्रमण होगा छोटी-छोटी मीटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं को एक मंच पर संगठित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *