चंदौली,यूपी: जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पड़ाव के पास श्रीकृष्ण व्यायामशाला में कुश्ती दंगल का महा मुकाबला आयोजित किया गया था जिसमें विभिन्न आयु और भार वर्ग के 32 पहलवानों की जोड़ियां ने प्रतिभाग किया।
श्रीकृष्ण व्यायामशाला द्वारा आयोजित यह कुश्ती दंगल में अंतिम कुश्ती 1 लाख 51 हजार की पुरस्कार के साथ रखा गया जिसे युवा भारतीय मंच के संरक्षक सुनील देवता प्रधान ने 1 लाख रुपया का इनाम बढ़ा दिया। यह दंगल कुश्ती बराबरी पर छूटने से पहलवानों को 21 – 21000 रुपए दिया ।

इसी क्रम में अंकित पहलवान ने राजू सरवनपुर को पटकनी दी तो राहुल बिलवानी और प्रवीण बनारस के 20000 की कुश्ती बराबरी पर रही, अभिमन्यु आजमगढ़ अशोक अजगरा की कुश्ती भी बराबरी पर रही जबकि सदानंद मुगलसराय और राहुल अजगरा के बीच भी 20 हजार की कुश्ती बराबरी पर ही छूट गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद रामकिशन यादव ,सुनील देवता प्रधान, डॉ अनिल यादव,शमीम सिद्दीकी,मोनू,अजीत यादव,प्रताप चौबे,बॉक्सिंग कोच सचिव कुमार नंदजी,रोहित यादव,अजीत,सुभम,मोनू,राकेश,शनि,अरविंद पहलवान,बाबूलाल यादव,इत्यादि उपस्थित रहे।
संचालन महेंद्र यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन दांडी स्थित श्रीकृष्ण व्यायामशाला के मुख्य कोच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्ण कुमार यादव(के.के.पहलवान) ने किया।