ब्यूरो रिपोर्ट – रामजनम सिंह चौहान
चंदौली ब्यूरो:: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले के ग्राम सभा हरिशंकरपुर में संजय कुमार यादव पुत्र नंदू लाल यादव कोटेदार के घर में चोरों के गिरोह ने दिया बहुत बड़ी चोरी को अंजाम बताते चलें कि रात्रि 1 बजे के लगभग चोरों के गिरोह ने संजय कुमार यादव जो लेखपाल भी है उनके घर को चोरों ने निशाना बना कर भीषड चोरी को अंजाम दिया चोरी से पहले चोरो ने घर में घुस कर के सभी लोगो को उनके ही कमरे में बाहर से बंद कर दिया फिर जिस घर में गहने के साथ सारा सामान रखा था उस घर का तला तोड़ कर उस घर में घुस गए फिर पूरे घर में लूट पाट की लूट पाट करके जाते समय सारे सामान के साथ साथ एक बॉक्स को भी लेकर भाग गए जिसमें लाखों के सोने के गहने और कीमती सामान रखे थे इस चोरी का सदमा उनकी पत्नी गायत्री देवी सह नहीं पा रही है और उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया है उन्होंने बताया की सारे गहनो की कीमत लगभग 3 लाख से ऊपर के है सुचना मिलने पर पुलिस की टीम स्क्वायर्ड के साथ मौके पे पहुंची पुलिस की टीम ने स्क्वायर्ड को लेकर पूरे गांव में सर्च किए लेकिन चोरों का कोई पता नहीं चल सका