चंदौली ब्यूरो:: न्यू सेंट्रल कॉलोनी शास्त्री जन्मस्थली पार्क स्थित नन्द बॉक्सिंग एकेडमी में 9 नवंबर को वाराणसी स्थित लालपुर डॉ भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल में प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए चंदौली महिला सीनियर जिलास्तरीय ट्रायल लिया गया।चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला महासचिव व कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि वाराणसी में होने वाले मंडल बॉक्सिंग ट्रायल के लिए चंदौली महिला सीनियर जिला स्तरीय ट्रायल रखा गया जिसमें केवल तीन लड़कियां ही उपस्थित हुई जिसमें 45 केजी भार वर्ग में लवली मौर्या तथा 51 केजी भारवर्ग में प्रीति पटेल का चयन किया गया जो 9 नवंबर को वाराणसी मंडल ट्रायल के लिए जाएगी। इस दौरान शालिनी जायसवाल 51 केजी में फाइट करते हुए चोटिल होने से डिस्क्वालिफाई होगयी।चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बिनीता अग्रहरि,कोषाध्यक्ष प्रताप चौबे ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।