चंदौली ब्यूरो:: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय के श्री श्री घोघारीवीर बाबा मंदिर सेंटर कालोनी के प्रांगण में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के सौजन्य से कार्यक्रम आहूत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए युवा जिला अध्यक्ष के रूप में किशोर सिंह को मनोनीत किया गया साथ ही 500 से अधिक सदस्यों को संस्था में जोड़ा गया।कार्यक्रम के दौरान विश्व हिंदू रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि आज के कार्यक्रम में संगठन का विस्तार करते हुए देश के भविष्य युवा वर्ग के कंधे पर देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखने के उद्देश्य से चंदौली जिले के युवा जिलाध्यक्ष के रूप में किशोर सिंह को मनोनीत किया गया।

बताया कि विश्व हिंदू परिषद देश के 12 राज्यों में संचालित है और देश की संप्रभुता, हिंदुत्व के आधार पर युवा वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में शिक्षा पद्धति गुरुकुल के रूप में होनी चाहिए। सीबीएसई और ईसाई मिशनरी के तहत संचालित शिक्षा पद्धति का खात्मा कर गुरुकुल पद्धति के तहत संचालित हो। उन्होंने कहा कि देश में हिंदुत्व की अलख जगाने के लिए युवा वर्ग को आगे आना होगा तभी सशक्त भारत का निर्माण संभव है। इस दौरान स्वामी कन्हैया महाराज, कृष्णा पांडेय राष्ट्रीय महासचिव, आशुतोष मिश्रा, हरेंद्र सिंह, पिंकू सिंह, धीरेन्द्र सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *