चंदौली ब्यूरो :: खबर है चंदौली जिले के डीडीयू नगर से जहां की सोमवार को जिला और शहर कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से तिरंगा यात्रा निकला गया, जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी और शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता के नेतृत्व में रेलवे ओवरब्रिज के पास स्थित शास्त्री पार्क से निकल कर सुभाष पार्क तक गई। यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। यात्रा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि पूरा देश भारत की एकता और सुरक्षा के लिए सेना के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भरोसे के लायक नहीं है। वह आतंकवाद को बढ़ावा देता है और भारत में आतंकी हमले करवाता है।
जिला अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि उनके दो सगे भाई पाकिस्तान और चीन की सीमा पर तैनात हैं एवं बातचीत के दौरान कहा कि सरकार को सेना का हाथ नहीं बांधना चाहिए। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता और पूरा विपक्ष सेना के साथ है ,सेना सीमा पर हर चुनौती का सामना करने को तैयार है। बृजेश ने सरकार से आग्रह किया कि वह कोई भी फैसला देश की भावनाओं और भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखकर करे।