युवा भारतीय मंच के तत्वाधान में आयोजित 7 दिवसीय समर कैंप का समापन समारोह ।
चंदौली ब्यूरो :: युवा भारतीय मंच के तत्वाधान में सात दिवसीय समर कैंप का आयोजन देवता एकेडमी इंग्लिश स्कूल में किया गया था जिसका समापन समारोह अत्यंत ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस समर कैंप में बच्चों को विविध कलाओं जैसे कि मूर्ति कला आर्ट एंड क्राफ्ट सिलाई कढ़ाई मेहंदी ब्यूटीशियन स्केटिंग एडवेंचर कैंप नॉन फायर कुकिंग डांस आदि से परिचित कराया गया हर एक्टिविटी में बच्चों ने अति उत्साह के साथ भाग लिया और समापन समारोह के दिन अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया कार्यक्रम का शुभारंभ सुनील कुमार यादव देवता प्रधान संरक्षक युवा भारतीय मंच के द्वारा किया माता सरस्वती के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। युवा भारती मंच के अध्यक्ष प्रताप चौबे ने कहा कि हमारा संगठन युवा कल्याण हेतु युवाओं के अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं को खोजने हेतु इस प्रकार के टेंपो का आयोजन विविध है क्षेत्र में करता आ रहा है इसी क्रम में आज देवता एकेडमी इंग्लिश स्कूल में सात दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के युवा शामिल हुए एवं उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा निखार के सामने आए जिससे आने वाले दौर में इस क्षेत्र में उसे युवा को अगर सींचा जाए तो वह अपने गांव जिला का नाम रोशन कर सकता है। इस कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जिसमें डांस और मस्ती से लेकर नारी शक्ति पर केंद्रित एक मार्मिक प्रस्तुति भी दी गई, जिसे देखकर सभी उपस्थित जन अभिभूत हो गए। समर कैंप समापन समारोह में ही विद्यालय सत्र 24/25 का पुरस्कार वितरण भी किया गया जिसमें प्रधानाचार्य संजय पांडे जी ने बच्चों को गोल्ड सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल देकर सम्मानित किया ।इस समर कैंप में सीता मैडम सरिता मैडम पूजा मैडम मुश्ताक सर एवं विश्वनाथ सर का योगदान अति सराहनीय रहा। पिंटू यादव जी संजय पांडे जी ने दीप प्रज्वलित करके किया एवं संचालन विद्यालय की संचालिका श्रीमती रंजीता अग्रवाल ने किया।