चंदौली ब्यूरो :: खबर है चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर अंतर्गत दामोदर दास पोखरे से जहां की मछली मारने के दौरान व्यक्ति का पैर फिसल गया और डूबने लगा मौजूदा हालात पर आस पास के मौजूद लोगों ने पोखरे में डूबे व्यक्ति को पानी से बाहर निकाला और आनन फानन में भागते हुए पीपी सेंटर पहुंचाया , जहां के डॉक्टर ने काफी कोशिश कि जिसके बाद मृत घोषित कर दिया। आस पास के लोगो ने बताया कि व्यक्ति मछली मारने गया हुआ था जो पोखरे में फिसल कर गिर गया था ।
पोखरे में डूबे व्यक्ति की पहचान सुरेश चौहान पुत्र स्व बाबा नंदू उम्र 45 वर्ष है जो कि चंदासी चौहान बस्ती वार्ड न 12 मुगलसराय के निवासी है,मृतक के दो लड़के राजा और राम बाबू व दो लड़कीया है,जिसमें से एक बड़ी लड़की की शादी हो चुकी है वहीं छोटी लड़की की शादी नहीं हुआ है। अभी पूरा परिवार कच्चा था मृतक राजगीर मिस्त्री ठेकेदार बताया गया। मछली पकड़ने के चक्कर में पैर फिसलने से पोखरे में डूबने पर मौत हो गई।
फिलहाल मौके पर पहुंच कर पुलिस कोतवाल गगन राज सिंह इंस्पेक्टर क्राइम चंद्र केश शर्मा जांच पड़ताल में जुट गए हैं ।