चंदौली ब्यूरो :: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव में जिम संचालक अरविंद यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन और युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, बबलू यादव, युग सेठ और रिशु जायसवाल ने हत्या के बाद बदमाशों को भागने में मदद की थी। इस कार्रवाई में पुलिस ने भागने में इस्तेमाल की गई दो कार और दो मोटरसाइकिल भी जब्त की हैं। सोमवार को धरना गांव में आठ से दस बदमाशों ने अरविंद यादव की हत्या कर दी थी। घटना के बाद मृतक के भाई ने आठ नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के 48 घंटे के भीतर ही जिले की एसओजी टीम ने चार बदमाशों को प्रयागराज से गिरफ्तार किया था।गिरफ्तार बदमाशों ने असलहा बरामदगी के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इस मुठभेड़ में कल्लू यादव, बृजेश, काजू और रोहित नामक चार बदमाश घायल हुए थे। साथ ही दो दरोगा अजय यादव और अभिषेक शुक्ल को भी गोली लगी थी। जांच के दौरान पुलिस ने नगर क्षेत्र के रहने वाले युग वर्मा, रिशु गुप्ता और बबलू यादव को मुगलसराय कोतवाली बुलाया था। पूछताछ में तीनों ने बदमाशों को भागने में मदद करने की बात कबूल कर ली। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बदमाशों को भागने में सहयोग करने के आरोप में इन तीनों युवकों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मामले में फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *