चंदौली ब्यूरो :: चंदौली के जेस्टी रोड स्थित एसपी सर्जिकल एंड फ्रैक्चर्स हॉस्पिटल में सोमवार को NICU, PICU और ICU का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आईएमएस-बीएचयू के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओपी उपाध्याय ने किया। संस्था के निदेशक डॉ. महेंद्र नारायण पांडेय ने बताया कि अब आयुष्मान भारत योजना के तहत नवजात शिशुओं से लेकर सभी मरीजों का इलाज और ऑपरेशन निःशुल्क किया जाएगा। मरीजों की देखभाल के लिए बीएचयू के सेवानिवृत्त डॉ. ओपी उपाध्याय और वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सत्यम दुबे सहित विशेषज्ञों की टीम 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।कार्यक्रम में डॉ. सत्यम दुबे, डॉ. अमित कुमार पांडेय, डॉ. केएन पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार श्री राम द्विवेदी, कमलापति पांडेय, आनंद सिंह, रामसीश प्रसाद, डॉ. शैलेश श्रीवास्तव, डॉ. संजय यादव और डॉ. वेद प्रकाश उपाध्याय सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *