चंदौली ब्यूरो :: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय के धर्मशाला क्षेत्र स्थित शिव मंदिर में हरितालिका तीज पर व्रती महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई। महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत कर रही हैं।सावन माह के बाद आने वाले इस पर्व में महिलाएं पूरे दिन जल ग्रहण नहीं करतीं।

वे भगवान शिव और माता गौरा की पूजा-अर्चना करती हैं। महिलाओं के अनुसार तीज का व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक है।व्रती महिलाएं सुहाग की लंबी आयु और वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए प्रार्थना करती हैं। अगले दिन सुबह वे भगवान शिव और माता गौरा का विधिवत श्रृंगार करती हैं। माता गौरा को श्रृंगार सामग्री अर्पित कर व्रत का समापन होता है।कार्यक्रम में लक्ष्मी देवी, कुमकुम जायसवाल, निशा जयसवाल, स्वार्थी जायसवाल, आरती जायसवाल, नीतू जायसवाल, नीलू जायसवाल, पूजा चौहान, अर्चना चौहान, बबीता, नीलम सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।