पीडीडीयू नगर:नगर के कैलाशपुरी स्थित हरियाणा भवन में समाजसेवी मीना अग्रवाल ने मकर संक्रांति के अवसर पर 200 जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए गरीबों,बेसहारों को राहत पहुंचाने के लिए जरूरतमंदों में कंबल वितरित कर उन्हें ठंड से बचाव का सहारा दिया,कहा कि इस कड़ाके ठंड से राहत मिलने के लिए गरीबों असहायों व जरुरतमंदो को मदद करना बहुत ही पुनित कार्य है।इनकी मदद से बढ़कर कोई भी पुनीत कार्य नही है।इनकी जितनी भी सेवा करेंगे सच में आप देखिए आपको बड़ी खुशी मिलेगी।गरीबों की सेवा भाव से मदद हमेशा करना चाहिए क्योंकि इससे इसके बड़ा परोपकारी कार्य नहीं हो सकता।