चंदौली: घटना के बाद हाइड्रा चालक वाहन खड़ा कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। तत्पश्चात शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई। मौत का समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
हाइड्रा की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत, अलीनगर थाना क्षेत्र में हुयी है घटना, अलीनगर थाना क्षेत्र के जीवधीपुर गांव के समीप हुआ हादसा
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के जीवधीपुर गांव के समीप शनिवार की देर शाम नेशनल हाईवे पर हाइड्रा वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई।
आपको बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के रंगौली गांव निवासी 50 वर्षीय हीरा पाल साइकिल से कटरिया की ओर जा रहे थे। जीवधीपुर गांव के समीप वे पहुंचे ही थे कि नेशनल हाईवे पर साइकिल हाइड्रा वाहन की चपेट में आ गई। जिसमें साइकिल सवार हीरा पाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे जफरपुर चौकी प्रभारी जावेद सिद्दीकी ने उन्हें इलाज के लिए रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद हाइड्रा चालक वाहन खड़ा कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। तत्पश्चात शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई। मौत का समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
इस संबंध में जफरपुर चौकी प्रभारी जावेद सिद्दीकी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है