रिपोटेर:रोहित यादव


चंदौली जिले की सकलडीहा तहसील के इलाके की रहने वाली आयुषी सिंह ने 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक नेपाल के पोखरा में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत के लिए बालिका वर्ग का एशिया कप जीता है।
भारतीय टीम ने सेमीफाइनल और फाइनल में काफी शानदार प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में भूटान को और फाइनल में नेपाल को हराते हुए एशिया कप जीता है। इस टीम में चंदौली जिले की बेटी आयुषी सिंह भी शामिल थी।

एशिया कप के नाम से आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीता। इस टीम में शामिल धानापुर इलाके की बेटी आयुषी सिंह ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह स्वर्ण पदक जीत के अपने घर वापस लौटी है। आयुषी लगातार उत्तर प्रदेश और भारतीय क्रिकेट टीम की हिस्सा बनी हुयी है और सुर्खियां बटोर रही है।

एशिया कप में स्वर्ण पदक जीतने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। इस बारे में जानकारी देते हुए पिता सुनील सिंह और माता अर्चना सिंह का कहना है की बेटी की उपलब्धि से उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। आयुषी की सफलता पर उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन और वाराणसी टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *