सकलडीहा :उद्घाटन समारोह के दौरान प्रबंध निदेशक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड हमें जीवन में जीने की कला सिखाती है। स्काउट गाइड हमें अनुशासन में रहना सिखाती है।

स्काउट गाइड समारोह का शुभारंभ

कार्यक्रम में निदेशक डॉ. आशुतोष सिंह ने दी जानकारी

उपस्थित स्काउट गाइड ने जाना इसका जीवन में उपयोग

चंदौली जिले के चहनिया स्थित मां खण्डवारी पीजी कालेज व मां खण्डवारी महिला महाविद्यालय का संयुक्त भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन शनिवार को महिला महाविद्यालय के हाल में बतौर मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक डॉ. आशुतोष सिंह कैलाशी ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित करके किया। स्काउट गाइड ने झंडे को सलामी दिया।

उद्घाटन समारोह के दौरान प्रबंध निदेशक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड हमें जीवन में जीने की कला सिखाती है। स्काउट गाइड हमें अनुशासन में रहना सिखाती है। यदि हम हमेशा स्काउट गाइड का पालन करें तो समाज मे लोग कद्र भी करते हैं। स्काउट हमारे जीवन एक हिस्सा है, जो आम जिंदगी में होने वाले दिनचर्या की दौर से गुजरते लोगों की मदद भी करना सिखाती है।

स्काउट जिला प्रशिक्षण आयुक्त सैयद अली अंसारी ने कहा कि यह प्रत्येक छात्र छात्राओं को करना चाहिए, जिससे उन्हें सीख मिले।

इस दौरान अध्यक्ष डॉ. अश्विनी श्रीवास्तव, प्राचार्य व विभागाध्यक्ष डॉ. नवनीत तिवारी, डॉ. अशोक सिंह, ट्रेनर महेंद्र कुमार, अन्नू कुमारी, पूजा यादव, सीमा सिंह, अमरजीत यादव, उमेश यादव, अवनीश गुप्ता, लवकुश पाण्डेय, नितेश मिश्रा, सुनीता गुप्ता आदि उपस्थित थे।

By ROHIT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *