मुगलसराय । थाना क्षेत्र के धरना गांव में जिम संचालक अरविंद यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्या के चारों आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने प्रयागराज से बृहस्पतिवार की भोर में चारों बदमाशेां को गिरफ्तार किया। दोपहर में पुलिस हाईवे किनारे महेवा गांव के पास स्थित एक निजी चहारदीवारी से असलहा बरामदगी के लिए बदमाशों ले गई, जहां बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग झोंक दी। जिसमें उप-निरीक्षक अजय यादव और अभिषेक शुक्ला को गोली लगी है। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल चंदौली में भर्ती कराया गया है। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चारों बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों में श्याम यादव कल्लू, काजू, बृजेश और रोहित शामिल हैं।गिरफ्तार बदमाशों के पास से घटना में प्रयुक्त असलहे भी बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस उन्हें घटनास्थल के पास लाकर असलहा रिकवरी करा रही थी, तभी उन्होंने भागने की कोशिश की। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और मामले की गहन जांच के निर्देश दिए। बदमाशों ने व्यवसाई को गोलियों से भूना, थार पर फायरिंग कर जिम से बाहर बुलाया था; हत्या से हड़कंप
22 जुलाई को धरना गांव में दिनदहाड़े बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने जिम संचालक अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *