चंदौली ब्यूरो :: पीडीडीयू नगर के अलीनगर थाना क्षेत्र में निष्प्रयोज हो चुके क्वार्टर में शनिवार रात गोलीबारी की घटना सामने आई। मानस नगर स्थित क्वार्टर संख्या 1404 में कुछ युवक मौजूद थे। इसी दौरान फोन पर हुई बहस के बाद थार गाड़ी से चार-पांच युवक वहां पहुंचे।विवाद के दौरान बिछड़ी निवासी सुनील यादव जब बीच-बचाव करने लगा तो आरोपी हरिओम वर्मा ने असलहे से फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सुनील की पीठ में लग गई। घटना के बाद घायल युवक ने अलीनगर थाने में तहरीर दी।
घटना का कारण
सकलडीहा रोड वार्ड नंबर 9 मुगलचक निवासी रोहन यादव और वार्ड के ही राहुल यादव के बीच पुराना विवाद था। रोहन, सुनील और एक अन्य युवक क्वार्टर में थे जब विवाद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया। सुनील यादव की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायल युवक का मेडिकल भी कराया गया।अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र के निष्प्रयोज क्वार्टर अक्सर लोगों के लिए आरामगाह बन चुके हैं, जहां युवक एकत्र होकर शराब भी पीते हैं।