चंदौली ब्यूरो :: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक से भारी मात्रा में नकदी बरामद की है। मुरादाबाद से पश्चिम बंगाल जा रहे युवक के अटैची में से 29.67 लाख रुपये मिले। पकड़े गए युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी माफिजुल शेख के रूप में हुई है। वह नांगल डैम से कोलकाता जाने वाली 12326 गुरुमुखी एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहा था। जांच के दौरान माफिजुल अपने पास मौजूद रकम के बारे में कोई दस्तावेज या प्रमाण नहीं दिखा पाया। आरपीएफ प्रभारी प्रदीप रावत और जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई रात के समय की गई। पुलिस वालों को देखकर माफिजुल घबरा गया था। जब उसके अटैची की जांच की गई तो उसमें से 29 लाख 67 हजार रुपये बरामद हुए। बरामद रकम के संबंध में जीआरपी ने इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी है। इनकम टैक्स की टीम आकर इस मामले की विस्तृत जांच करेगी। अभी तक युवक न तो पैसों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी दे पाया है और न ही कोई कागजात दिखा पाया है। सावन के महीने में जीआरपी प्रभारी सुनील कुमारसिंह और आरपीएफ प्रभारी प्रदीप रावत द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस रकम के हवाला से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।