चंदौली ब्यूरो :: मुगलसराय के हरिशंकरपुर ग्राम सभा की बंजर जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद गहरा गया है। ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया है।ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि ग्राम सभा की जमीन बंजर है। इस मामले में वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा की नाली और बंजर जमीन का मामला जिला अधिकारी के संज्ञान में है।ग्रामीणों का आरोप है कि वीरेंद्र राम प्रतिदिन आकर उन्हें धमकी देते हैं। वे कहते हैं कि शिकायत करना बंद कर दें। ग्रामीणों के अनुसार, ग्राम सभा के तालाब की जमीन पर भू-माफिया द्वारा कब्जा कराया जा रहा है।स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्राम प्रधान रफीक को भी जमीन कब्जा करने के संबंध में जानकारी नहीं दी गई। इसी कारण लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है।पूर्व प्रधान प्रतिनिधि विनोद यादव ने बताया कि यह एक बीघा बंजर जमीन है। वीरेंद्र राम पुलिस प्रशासन के बल पर ग्रामीणों को धमकाते हुए जमीन पर कब्जा कर रहे थे। उन्होंने गोली मारने की धमकी भी दी है।ग्रामवासियों की मांग है कि बंजर जमीन पर सरकारी विद्यालय या कोई अन्य सार्वजनिक सुविधा बनाई जाए। वे चाहते हैं कि इस जमीन पर घर, पंचायत भवन या ऐसी कोई सुविधा बने जिससे ग्राम वासियों और बच्चों को फायदा मिले।जब एसडीएम से इस मामले के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा विश्वास है, जो भू-माफियाओं पर कार्रवाई करते हैं।ग्राम वासियों ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जो भी फैसला सुनाया जाएगा, उसे वे स्वीकार करेंगे। उन्हें मुख्यमंत्री पर पूरा विश्वास है।समान प्रधान हाजी रफीक अहमद , ग्राम सभा हरिशंकरपुर , ओम प्रकाश गुप्ता , विनोद यादव पूर्व प्रधान प्रतिनिधि , संतोष चौहान , गुड्डू चौहान , अलाउद्दीन दशरथ चौहान , वसीम अहमद , शुर हसन सरफराज अहमद सुजीत चौहान, बाबू यादव, सुनील चौहान, राजू,जितेंद्र चौहान सचिन चौहान , टुन्नू चौहानरामधर चौहान धर्मवीर चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *