चंदौली :: दुलहीपुर क्षेत्र के कुंडा कला स्थित पंप कैनाल पर गंगा की कटान से क्षेत्रीय लोगों में काफी चिंता बढ़ गई है। गंगा कटान से गंगा किनारे की खेती कई बीघा गंगा में समाहित हो गई इस बार किसने की और भी जमीन गंगा में कट जाने की उम्मीद से किसान काफी चिंतित है वही कुंडा खुर्द की सिवान में बाढ़ की पानी तबाही मचाई हुई है। लोगों की सैकड़ो बीघा फसल पानी में जल मग्न हो गई है क्षेत्र के पूर्व प्रधान अयूब खान गुड्डू का कहना है कि अगर गंगा की कटान को जल्द से जल्द न रोका जाए तो किसानों की और भी जमीन के साथ-साथ गंगा पंप कैनाल पर बने पावर हाउस वह पंप कैनाल भी गंगा में बह सकती है इस मौके पर अब्दुल नईम ,समीर अहमद, गोविंदराम, इरफान, सोनू साहनी, निसार अहमद, पुल्लू साहनी, नारद साहनी आदि लोग मौजूद रहे।