चंदौली: दुलहीपुर क्षेत्र के चंदासी कोयला मंडी में हौसला बुलंद चोरों ने बुधवार की रात लगभग 1:30 बजे उदय इंटरप्राइजेज मुरारी लाल गुप्ता के डिपो से करीब 20 से 25 टन कोयले की चोरी की गई रात में मुरारी गुप्ता का जेसीबी ड्राइवर पेशाब करने के लिए उठा तो देखा 30 से 35 की संख्या में चोर कोयला चोरी करके ले जा रहे हैं जब उसने शोर मचाया तो हल्ला सुनकर बगल में कैलाश मेठ ,सिंहासन मेठ, मस्तराम यादव भी जाग गए और चोरों को कोयला चोरी करते हुए देखा और चोर चोर का शोर मचाने लगे तो अज्ञात चोरों उसे गाली देने लगे तथा जान से मारने की धमकी दे रहे थे ।रात में ही जेसीबी चालक मुन्ना यादव ने फोन करके अपने मालिक को सूचित किया आज सुबह 10:00 बजे के करीब जब मलिक ने अपने डिपो पर पहुंचे तो देखा दीवाल तोड़कर कोयला चोरी हुई है। तो इसकी जानकारी उन्होंने चंदासी चौकी प्रभारी को दी तो मौके पर पुलिस टीम द्वारा कोयले की चोरी को रोकने के लिए पहुंचे इस मौके पर सीसीटीए के अध्यक्ष मोहित बगेड़िया जी, हरिशंकर सिंह मुन्ना जी, मनोज अग्रवाल, अशोक कनोड़िया, श्री नारायण यादव, रामअवतार तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।