चंदौली: दुल्हीपुर क्षेत्र के सनराइज पब्लिक स्कूल पुरैनी में विगत वर्षों की भर्ती इस वर्ष भी राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा कई मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जो उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर के आरंभ किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने अपनीअच्छी प्रतिभा प्रस्तुत की इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विक्रम चौधरी, डॉक्टर ओपी सिंह, राजेश पटेल ,कैप्टन मोहन,संदीप पटेल आदि लोग मौजूद रहे स्कूल के प्रबंधक विष्णु पटेल ने सभी अतिथियों को पुष्पहार पहना कर स्वागत किये और उन्होंने कहा कि इस स्कूल प्रांगण में आए हुए सभी अतिथियों का में दिल से आभार प्रकट करता हूं।