चंदौली ब्यूरो :: चंदासी स्थित विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के विभिन्न संकायों से लगभग 50 छात्राओं ने प्रतिभा किया | प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के सदस्या श्रीमती आशा यादव और श्रीमती दीपिका यादव जी व व्यवस्थापिका महोदया ,प्राचार्य डॉक्टर अनीता श्रीवास्तव तथा विभागाध्यक्षया श्रीमती गायत्री सिंह जी के द्वारा मां सरस्वती व स्वर्गीय श्री विक्रम सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया गया ‌। प्रतियोगिता का समय एक घंटा रखा गया था । इस प्रतियोगिता में सभी छात्राओं ने एक से एक खूबसूरत व मनमोहक मेहंदी लगाकर अपनी सखियों और प्रवक्ताओं का हाथ सजा दिया । इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल द्वारा स्नातक से बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा जीनतअंसारी को प्रथम पुरस्कार व बीए थर्ड सेमेस्टर की छात्रा सृष्टि प्रजापति को द्वितीय पुरस्कार दिया गया और बी एड तथा डीएलएड से डीएलएड फर्स्ट सेमेस्टर की छात्रा मुस्कान को प्रथम पुरस्कार व डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की छात्रा प्रीति भारती को द्वितीय पुरस्कार दिया गया । तत्पश्चात व्यवस्थापिका महोदया प्राचार्य महोदया व विभागाध्यक्षया महोदया ने अपने संबोधन से छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर सभी महिला प्रवक्ता डॉक्टर अनीता अग्रवाल, डॉक्टर हेमा गुप्ता, डॉक्टर यास्मीन बानो, डॉक्टर लक्ष्मी चटर्जी, श्रीमती तारा, श्रीमती ममता यादव, श्रीमती रीना सिंह, श्रीमती सादिया रियाज, श्रीमती शिल्पा यादव, सुश्री मिली उपाध्याय, सुश्री समा परवीन, श्रीमती नाज़नीन, सुश्री प्रतिभा, सुश्री संध्या कुमारी उपस्थित रही|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *