चंदौली ब्यूरो:: 16.01.2026 को मुख्य न्यायाधीश,उच्चतम न्यायालय, भारत के कमिश्नरेट वाराणसी आगमन के दृष्टिगत तथा जनपद चंदौली में मुख्य न्यायाधीश,उच्चतम न्यायालय, भारत के कार्यक्रम के दृष्टिगत निम्न प्रकार से रूट डायवर्जन किया जा रहा है, जो 16.01.2026 तथा 17.01.2026 को लागू रहेगा-

1. 16.01.2026 को सायं 17:00 बजे से 19:00 बजे तक पड़ाव चौराहे से राजघाट पुल की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। पड़ाव चौराहे से जो वाहन राजघाट पुल से वाराणसी की तरफ जाना चाहते हैं, वे वाहन रामनगर होते हुए एनएच-19 से अपने गंतव्य को जायेंगे अथवा पड़ाव चौराहे से बहादुरपुर होते हुए रिंग रोड से होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

2. 16.01.2026 को सायं 17:00 बजे से 19:00 बजे तक जो वाहन चकिया तिराहे से मुगलसराय होते हुए पडाव से राजघाट वाराणसी जाना चाहते हैं, वे वाहन गोधना चौराहा एन0एच0-19 से अथवा पचफेड़वा रिंग रोड से होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

3. 17.01.2026 को प्रातः 07:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक पचफेड़वा रिंग रोड से वाराणसी की तरफ भारी वाहनों एवं 04 पहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *