चंदौली ब्यूरो:: चंदौली में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 110 वाहनों पर कार्रवाई,बिना हेलमेट के 36, गलत दिशा में 14 और नो पार्किंग में 31 वाहनों का चालानचंदौली में सावन माह को देखते हुए पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यातायात पुलिस टीम ने कार्रवाई की।यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 110 वाहनों का चालान काटा गया। इनमें बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले 36, गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 14 और नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले 31 वाहन चालक शामिल हैं।क्षेत्राधिकारी यातायात कृष्णमुरारी शर्मा और यातायात प्रभारी सत्यप्रकाश यादव की टीम ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। पुलिस ने बताया कि नशे में वाहन न चलाएं। निर्धारित सीमा से अधिक सवारी न बैठाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें।पुलिस ने नाबालिगों को वाहन न चलाने की हिदायत दी। कार चालकों को सीट बेल्ट और दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की सलाह दी। वाहनों को ओवरलोड न करने की भी हिदायत दी गई। चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वालों का भी चालान किया गया।