दिल्ली :: अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने असिस्टेंट के 990 पदों पर भर्ती के लिए आज 18 जनवरी से dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2024 है। सीनियर पर्नसनल असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट व जूनियर जूडिशियल असिस्टेंट के 990 पदों पर भर्ती होगी। डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन कोर्ट में सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के 41, डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन कोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट के 367, डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन कोर्ट (फैमिली कोर्ट) में पर्सनल असिस्टेंट के 16, डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन कोर्ट में जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट के 546, डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन कोर्ट (फैमिली कोर्ट) में जूनियर डिशियल असिस्टेंट के 20 पदों पर भर्ती निकली है।
अदालतों में निकली असिस्टेंट की भर्तियों में 296 पद अनारक्षित हैं। 300 ओबीसी, 152 एससी, 115 एसटी और 127 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट
- ग्रेजुएशन । 110 wpm स्पीड से शॉर्टहैंड और 40 wpm स्पीड से टाइपिंग ।
आयु सीमा – 18-27
वेतन – 47,600 – 1,51,100 पे लेवल 8 ग्रुप बी ।
पर्सनल असिस्टेंट
- ग्रेजुएशन। 100 wpm स्पीड से शॉर्टहैंड और 40 wpm स्पीड से टाइपिंग ।
आयु सीमा – 18-27
पढ़ें नोटिफिकेशन
पर्सनल असिस्टेंट (डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट फैमिली कोर्ट)
- ग्रेजुएशन । 100 wpm स्पीड से शॉर्टहैंड और 40 wpm स्पीड से टाइपिंग ।
आयु सीमा – 18-27
जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट (डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट)
- ग्रेजुएशन। 40 wpm स्पीड से टाइपिंग ।
आयु सीमा – 18-27
जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट
- ग्रेजुएशन। 40 wpm स्पीड से टाइपिंग ।
आयु सीमा – 18-27
उपरोक्त असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। कुछ असिस्टेंट पद के लिए टाइपिंग और कुछ के लिए टाइपिंग प्लस शॉर्टहैंड दोनों मांगे गए हैं। अधिक जानकारी वेबसाइट पर विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी।
उपरोक्त भर्ती के अलावा डीएसएसएसबी ने टीजीटी शिक्षकों (हिंदी, अंग्रेजी, सोशस साइंस, मैथ्स, संस्कृत, पंजाबी, उर्दू आदि) व ड्रॉइंग टीचरों के 5118 पदों पर भी भर्ती निकाली है। इसके लिए 8 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 8 मार्च तय की गई है। ड्रॉइंग टीचरों की 527 वैकेंसी है।