लखनऊ : लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार कोतवाली में शोध छात्रा ने एएसपी एटीएस राहुल श्रीवास्तव के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज कराया है। छात्रा का आरोप है कि एएसपी ने छात्रा की आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर यौन शोषण किया था। तहरीर में शोध छात्रा ने एएसपी की पत्नी मानिनी श्रीवास्तव और दोस्तों पर धमकाने का आरोप लगाते हुए बताया कि, फेसबुक के जरिए वर्ष 2018 में मेरी पहचान राहुल श्रीवास्तव से हुई थी। यूपीएससी की तैयारी के लिए छात्रा ने राहुल श्रीवास्तव से मदद मांगी। काफी दिनों के बात चित के बाद दोनों का मेलजोल अत्यधिक हो गया। वर्ष 2019 में एएसपी ने छात्रा को नोट्स देने के बहाने एक होटल में बुलाया था। आरोप है कि जहां आरोपी ने दुराचार किया और वीडियो-फोटो रिकॉर्ड कर ली। और विडियो वायरल करने का धमकी देकर यौन शोषण करने लगे। पीड़िता के मुताबिक कई बार शिकायत के बावजूद पुलिस ने सुनवाई नहीं की। जिसके बाद छात्रा ने लाचार होकर 27 दिसंबर को सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर आपबीती बताई।
दबाव डाल कराया गर्भपात
आरोप है कि यौन शोषण करने के कारण छात्रा गर्भवती हो गई। यह बात पता चलने पर एएसपी ने दबाव दे कर छात्रा का गर्भपात करा दिया। इस कारण छात्रा की तबीयत बिगड़ गई थी। आरोप है कि एएसपी की असिस्टेंट प्रोफेसर पत्नी डॉ. माननी श्रीवास्तव, दोस्त सौरभ, सतीश, विक्रम और सिद्धार्थ ने धमकी दी थी। पीड़िता ने 28 दिसंबर को पुलिस कमिश्नर को शिकायत भेजी। छह जनवरी को गोमतीनगर विस्तार कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसको संज्ञान में लेते हुए डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया छात्रा की तहरीर पर दुराचार, गर्भपात और धमकी देने की धारा में गोमतीनगर विस्तार कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द से जल्द आरोपों की पुष्टि के बाद कार्यवाही की जायेगी ।