अयोध्या:: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। यह निर्देश डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मोबाइल चलाते हुए लापरवाही करते हैं, जिससे सतर्कता बरतने में चूक हो जाती है।शुक्रवार को जारी किए गए एक पत्र में उन्होंने हिदायत दी है कि अयोध्या में 22 जनवरी को ड्यूटी के समय पुलिसकर्मियों के स्मार्ट फोन के इस्तमाल पर पाबंदी रहेगी। साथ ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर भी पुलिसकर्मी अपने मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।