रिपोर्ट: संजीत कुमार जायसवाल
अयोध्या– 84 सेकेंड के शुभ मुहूर्त में संपन्न होगी प्राण-प्रतिष्ठा, दोपहर 12.29.08 बजे से 12.30.32 तक शुभ मुहूर्त, आज प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें आए जानते है,,,,
➡राम मंदिर में सुबह 10 बजे से गूंजेगी मंगलध्वनि
➡2 घंटे तक 50 से अधिक मनोरम वाद्ययंत्रों का वादन
➡10.30 बजे से मंदिर में शुरू होगा मेहमानों का प्रवेश
➡निमंत्रण पत्र पर बने OR कोड को स्कैन कर प्रवेश मिलेगा
➡प्राण प्रतिष्ठा की विधि दोपहर 12.20 बजे से शुरू होगी
➡प्राण प्रतिष्ठा की मुख्य पूजा अभिजीत मुहूर्त में की जाएगी
➡इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न, वृश्चिक नवांश में पूजा
➡आचार्य गणेश्वर द्रविड़, लक्ष्मीकांत दीक्षित पूजा संपन्न कराएंगे
➡मुख्य आचार्यों के साथ 121 वैदिक आचार्य कराएंगे पूजा
➡150 से अधिक परंपराओं के संत और धर्माचार्य मौजूद रहेंगे
➡मृगशिरा नक्षत्र में श्रीरामलला का अभिषेक कराया जाएगा
➡आज शाम 10 लाख दीपों से जगमगाएगी अयोध्या नगरी
➡100 प्रमुख मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर जलेंगे दीपक
➡पौराणिक स्थलों पर ‘राम ज्योति’ प्रज्ज्वलित की जाएगी