लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को रोज़गार महाकुंभ 2025 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य के युवाओं को बड़ी सौगात दी। सीएम योगी ने घोषणा की कि किसी भी युवा को नौकरी के बिना नहीं छोड़ा जाएगा और न्यूनतम वेतन की गारंटी सरकार की ओर से दी जाएगी।
न्यूनतम वेतन का अतिरिक्त बोझ उठाएगी सरकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर कंपनियों को न्यूनतम वेतन देने में अतिरिक्त आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ेगा, तो उसका भार राज्य सरकार स्वयं उठाएगी। इससे निजी क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं को भी सुरक्षित भविष्य मिलेगा।—
मौके पर ही वितरित हुए नियुक्ति पत्र
तीन दिवसीय इस महाकुंभ में हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया।विभिन्न नामी कंपनियों ने मौके पर ही नियुक्ति पत्र वितरित किए।आईटी, स्वास्थ्य, सेवा, निर्माण और कौशल आधारित क्षेत्रों में युवाओं को मौके पर नौकरी दी गई।सरकार का लक्ष्य है कि इस आयोजन से 50,000 से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाए।—
योगी सरकार का बड़ा ऐलान
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के हर युवा को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में न केवल निजी क्षेत्र बल्कि सरकारी योजनाओं और उद्यमिता को बढ़ावा देकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
रोज़गार महाकुंभ 2025 उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक अवसर साबित हो रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस आयोजन से न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।