उत्तर प्रदेश:: युवा भारती मंच के राष्ट्रीय कार्यालय से जारी बयान में बताया गया है कि युवा भारतीय मंच का विस्तार करते हुए चिकित्सा फोरम का गठन किया गया है जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर श्री वैद्य पल्लव प्रजापति जी को पदासीन करने हेतु कोर कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया है।

युवा भारती मंच के अध्यक्ष प्रताप नारायण चौबे ने कहा कि वैद्य पल्लव प्रजापति जी गरीबों एवं असहयों के प्रति अपना बेहद ही निर्मल भाव रखते हैं और वृद्ध एवं गरीबों का निशुल्क चिकित्सा भी करते हैं आयुर्वेद पद्धति के माध्यम से जिनके कार्यों को देखते हुए युवा भारतीय मंच की कोर कमेटी ने निर्णय लिया कि ऐसे व्यक्तित्व के धनी एवं समाज कल्याण की सोच रखने वाले व्यक्ति को अपने संगठन के साथ जोड़कर के एक आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में नई युवा क्रांति लाने में इनका सहयोग करेगी ।