चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर एफसीआई गोदाम गेट के समीप करवत बिहार कालोनी मे पटरा बल्ली लेकर जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से घर के सामने खेल रहे दो वर्षीय मासूम बालक घायल हो गया। बच्चे को घायल देखकर ट्रैक्टर चालक मय वाहन सामने के बाउंड्री मे दीवार तोड़ अंदर चला गया। वहीं परिजनों ने घायल बालक को नीजी हास्पिटल मे भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया जहां बालक की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मय वाहन चालक सहित मालिक को पकड़ कर कोतवाली ले आई।
एफसीआई गोदाम गेट के समीप करवत गांव के बिहार कालोनी निवासी अनील चौधरी के दो बेट बड़ा अनिश चौधरी (5 वर्ष) व छोटा बेटा शुभम चौधरी दो वर्ष दोपहर में अपने घर के सामने दोनों भाई खेल रहे थे। वहीं अनिल चौधरी के घर के सामने मकान पर चालक स्टार्ट ट्रैक्टर पर ही पटरा उतार रहा था। उसी दौरान ट्रैक्टर ढ़लान पर होने के कारण आगें बड़ गया ,आगें बड़ता देख बड़ा भाई वहां से भागा और शुभम चौधरी ट्रैक्टर के चपेट में आ गया और वह घायल हो गया परिजनों ने घायल बालक को लेकर नीजी चिकिस्चालय लेकर पहुंचे जहां उसकीं हालात गंभीर देख वाराणसी के ट्रांमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर से हादसे से डरा ड्राइवर बगल के बाउंड्री मे दीवार तोड़ कर ट्रैक्टर बंद हो गया। ड्राइवर वाहन छोड़ कर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर व चालक के साथ ही मालिक को कोतवाली ले आई। पिता अनिल चौधरी एफसीआई मे पल्लेदारी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। मुगलसराय कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि वाराणसी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दादी शुशीला देवी व मा रीना देवी का रो रो कर बुरा हाल था। वहीं रोते हुए उसने कहा कि इस मार्ग से मालवाहक वाहनों का निरंतर आवागमन होता रहता हैं ,इसे पुलिस तत्काल रोक लगायें ताकि जिस दर्द से हम गुजरें हैं उससे फिर कोई मां न गुजरें। वहीं आरोपी को पुलिस सजा दिलाये ताकि समाज मे पुनः ऐसी घटना न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *