चंदौली ब्यूरो:: मकर संक्रांति के अवसर पर उज्जवल सेवा संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी खिचड़ी वितरण का आयोजन भूसा मंडी चकिया त्रिमुहानी के पास किया गया। यह कार्यक्रम गरीबों एवं असहायो के बीच संस्था द्वारा हर्ष उल्लास के साथ खुशियां बांट करके मनाई जाती है ,जिससे कि गरीबों में व्याप्त धन की कमी के कारण होने वाले असुविधाएं एवं मानसिक कष्ट से वह उभरे रहे ।

मौके पर मौजूद संस्थापक/सचिव सुजीत सिंह से ने बताया कि अभी भी हमारे समाज में प्रत्येक त्यौहार पर कुछ ऐसे भी तकबेके लोग हैं ,जो की त्योहारों पर धन के अभाव के कारण वह उन खुशियों के पल को गवा देते हैं और एक मानसिक उन्मूलन जो की गरीबों को मानसिक असर डालता है उसे से व्याप्त भय के वजह से कहीं न कहीं और पीछे होते जा रहे हैं इस अभाव को सुधारने के लिए हमारी संस्था कुछ हद तक प्रयास कर रही है ,जिससे कि हर वर्ग के लोगों को त्योहार की खुशियां बांटी जा सके उन्होंने बताया कि ठंड में गरीबों को ऊनी वस्त्र एवं कंबल का भी वितरण किया जाता है, समय-समय पर संस्था द्वारा अनेक जरूरत की चीजों का भी वितरण किया जाता है।

कार्यक्रम के दौरान पवन तिवारी, नरेंद्र तिवारी,रोहित यादव,कमलेश यादव,मनोज यादव, भागीरथी सिंह, विदित श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *