चंदौली ब्यूरो:: खबर है चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर अंतर्गत चतुर्भुज पुर से जहा रविवार को पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स असेंबली (पिता संस्था) और मेटिस – दी मेटिसिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आठवां नि:शुल्क मेडिकल चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर कंपोजिट प्रायमरी स्कूल चतुर्भुजपुर वार्ड – 1 में आयोजित हुआ , जिसमें मेटिसिटी हॉस्पिटल के सभी डॉक्टरों एवं स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मुगलसराय नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सोनू किन्नर जी व नगर के वरिष्ठ समाजसेवी सतीश जिंदल जी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। साथ ही, विशिष्ट अतिथि के रूप में योगेन्द्र यादव चकरू, एवं राजेश शर्मा भी शिविर में शामिल हुए। इस शिविर में मरीजों की संख्या को देखते हुए यह तय हुआ की आंख और कान के मरीजों की संख्या यहा ज्यादा है इस पर पिता संस्था के संरक्षक चंद्रभूषण मिश्र, अध्यक्ष सतनाम सिंह (सोशल ऐक्टिविस्ट) ने इन मरीजों का संज्ञान लिया और इनके लिए आगे विशेष व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. महासचिव राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष कुलविंदर सिंह, महिला उपाध्यक्ष रीना यादव, आनंद गुप्ता, अंकिता राज, तनवीर अंसारी एडवोकेट, प्रवक्ता तारिक अब्बास, विकास आनंद, बिजेंद्र सिंह, प्रवीर यादवेन्दु, रुचिका शाह, प्रिया जैस, नीतेश जैस, प्रवीन कुमार मुन्ना, एवं कोषाध्यक्ष अमित महलका ने भी आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।इस अवसर पर सतनाम सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा, “एक सामाजिक कार्यकर्ता और पिता संस्था के अध्यक्ष के रूप में, हमारी टीम समाज की उन्नति और जागरूकता के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस दिशा में हमने स्वस्थ जीवन और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए इस चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है, ताकि लोग स्वस्थ और खुशहाल रहें।” संस्था के संरक्षक चंद्रभूषण मिश्र ने नगर विकास के नारे ” सर्वे भवन्तु सुखिनः ” का संदेश पर बल देने का सार्वजनिक अपील किया , जिससे समाज में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। डॉ आर. पी. सिंह ने एंबुलेंस सेवा की विशिष्ट सहभागिता लागू करने पर भी विचार करने का पिता टीम को आश्वासन दिया इस चिकित्सा शिविर में 200 से ज्यादा लोगों ने लाभ उठाया, जहां उन्होंने डॉक्टरों से परामर्श किया और अपनी समस्याओं के लिए निशुल्क सुझाव एवं दवाइयां प्राप्त कीं। मेटिसिटी हॉस्पिटल और पिता संस्था के इस संयुक्त प्रयास ने जनसमुदाय की सेवा में पूर्ण समर्पण के साथ हरसंभव सहायता प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *