डीडीयू नगर।जी टी रोड वी आई पी गेट के सामने स्थित प्राचीन मां काली माता के श्रावणी वार्षिक हरियाली श्रृंगार उत्सव धूम धाम से मनाया गया। माता रानी का दरबार आकर्षक ढंग से सजाया गया था।पूजा अर्चना के बाद विशाल भंडारा , हरिकीर्तन व देवी जागरण का आयोजन किया गया।देर रात तक भक्त देवी गीतों का श्रवण किया।

मां काली का वार्षिक हरियाली श्रृंगार व मंदिर को माता रानी का भक्त संदीप माली द्वारा बड़े ही आकर्षक , मनमोहक ढंग से फल फूल माला से सजाया गया । जो भक्तो के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। हजारों की संख्या में भक्तो ने मां का दर्शन प्राप्त कर अपना मनोकामना पूर्ण करने का आशीर्वाद मांगा।विद्वान आचार्यों पंडित विजय गुरु, पंडित अमित गुरु एवम सप्तमंडल पुरोहितों द्वारा सप्तघृत मात्रका एवम काली सहस्त्र नामावली के द्वारा हवनाहूती द्वारा लोक कल्याण एवम नगर कल्याण हेतु विशेष पूजन एवम पाठ द्वारा मां काली का विशेष पूजन अर्चन किया गया।

इस शुभ अवसर पर माता रानी को भोग लगाने के पश्चात ही विशाल भंडारा में हजारों की संख्या में उपस्थित मां के भक्तो को प्रसाद का वितरण किया गया। आयोजक मंडल द्वारा सभी कलाकारों अतिथियों को अंगवस्त्रम व प्रसाद देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन भूप नारायण गुप्ता बाबुल एवं अशोक केसरवानी ने संयुक्त रूप से किया ।

इस दौरान हरी प्रसाद गुप्ता , बिल्लू पाहवा, शिव कुमार पप्पू , शुभम केशरी , नथुनी छन्नू माली , सुनील यादव , मुकेश शर्मा , राजकुमार अग्रवाल , रूपेश रस्तोगी , पवन कुमार , प्रद्युम , विजय , पवन , मो कैफ , संजय कन्नौजिया , लालू , आलोक , दीपक , प्रवीण , दिनेश , रमेश जायसवाल विधायक , डा विनोद बिंद सांसद , सोनू किन्नर चेयरमैन , सहित सैकड़ों की संख्या में नगर के सम्मानित संभ्रात नागरिकगण , भक्त गण सामिल होकर अपना अपना सराहनीय सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *