चंदौली ब्यूरो :: मुगलसराय कोतवाली पुलिस टीम ने गुरुवार की अलसुबह 00:45 बजे मुखबिर की सूचना पर जीटीआर ब्रिज के पास से 1.120 किलोग्राम हेरोइन संग एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 करोड़ आंकी गई है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी का खुलासा करते हुए पीडीडीयू नगर क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जीटीआर ब्रीज के पास मानसरोवर पोखरे के किनारे से एक व्यक्ति को भारी मात्रा में हेरोइन संग गिरफ्तार किया है। बरामद की गई हेरोइन का वजन 1.120 किलोग्राम है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्कर की पहचान सीताराम भील 24 वर्ष पुत्र स्व. देवीलाल भील निवासी गुजरोकि मोवरन थाना जावदा जनपद चित्तौडगढ़ राजस्थान के रूप में हुई है। बरामद हिरोइन के बाबत उसने बताया है कि राजस्थान से एक अंजान व्यक्ति के कहने पर इसे लेकर यहाँ किसी व्यक्ति को देने आया था जो आने वाला था। इसी बीच पकड़ा गया। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। इस गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ रेलवे चौकी प्रभारी अजय कुमार, कूड़ाबाजार चौकी प्रभारी मनोज कुमार, चौकी प्रभारी जलीलपुर अभिषेक शुक्ला, हे.का. भूपेश कुमार, हे.का विवेकानन्द बघेल, का. बालकृष्ण यादव शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *