पत्रक व राम मंदिर का चित्र घर-घर किया वितरित
पीडीडीयू नगर::पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के समीप ग्राम सभा हरिशंकरपुर में बड़े ही धूमधाम से भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या से चलकर राम पूजित अक्षत कलश आया जो दिन सोमवार को ग्राम सभा हरिशंकरपुर में पहुंचा जिसको ग्राम वासियों के सहयोग से पूरे गांव में श्री राम पूजित कलश अक्षत के साथ पत्रक व राम मंदिर का चित्र भी घर-घर वितरित किया गया।इस सुखद अक्षत वितरित कार्यक्रम को श्री राम शाखा के स्वयंसेवक एवं हरिशंकेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी एवं बस्ती प्रमुख रामअधार सिंह चौहान,संजय यादव,प्रभु जयसवाल, रामदुलारे चौहान,दशरथ चौहान शाखा कार्यवाह राम जनम सिंह चौहान,नगर धर्म जागरण प्रमुख संतोष चौहान काली माता मंदिर के पुजारी बबलू बाबा अनुराग मौर्य एवं समस्त ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और जगह-जगह पर ग्राम वासियों ने श्री राम भक्तों पर पुष्प वर्षा की व जलपान भी कराया।इस कार्यक्रम से सभी ग्रामवासी काफी उत्साहित व प्रसन्न थे।
