चंदौली ब्यूरो :: ‘शी मूवमेंट फाउंडेशन’ की ओर से विश्व हृदय दिवस के अवसर पर सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय महिला अस्पताल में किया गया। शिविर में कुल 16 यूनिट रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया। संस्था की ओर से सभी रक्तदाताओं व अतिथियों को पर्यावरण जागरुकता के तहत स्मृति चिह्न के रूप में पौधे भेट किए गए ।

शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी चन्दौली डॉ युगल किशोर राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कैम्प समाज में रक्तदान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए जरुरी होते हैं। आगे कहा कि आज विश्व हृदय दिवस के मौके पर रक्तदान संदेश देता है कि हमें अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए जिससे हमारे हृदय की सक्रियता भी बनी रहती है और रक्त के बनने की प्रक्रिया को भी गति मिलती है जिससे शरीर जवान एवं स्वस्थ बना रहता है।विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व प्राचार्य व वरिष्ठ समाजसेवी डॉ अनिल यादव ने कहा कि बहुत सारे लोगों की जान सिर्फ इसलिए चली जाती है कि उन्हें वक्त रहते रक्त नहीं मिल पाता। साथ ही हादसों एवं कई नई-पुरानी बीमारियाँ जो रक्त सम्बन्धी होती हैं। इतने बड़े मात्रा में रक्त की जरुरत अभी भी बहुत ज्यादा है। अतः समाज को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। अन्य विशिष्ट अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र कुमार ने कहा कि विज्ञान भी कहता है कि स्वस्थ रहने के लिए शरीर को स्वस्थ रखने के लिए शरीर में रक्त का उत्पादन हमेशा होना चाहिए। इसके लिए जरुरी है कि रक्तदान किया जाए। रक्तदान करने से हृदय भी स्वस्थ बना रहता है। फल एवं सब्जी व्यवसायी वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नारायण प्रसाद सोनकर ने कहा कि हम व्यवसायी भी अपने स्वास्थ्य को काम के चलते भूल जाते हैं लेकिन संस्था के इस रक्तदान शिविर में आकर मुझे भी प्रेरणा मिली है कि मैं अपने व्यवसायियों के बीच इस उद्देश्य को लेकर जाउं और उन्हें भी प्रेरित करूं ताकि इससे दूसरों की भी रक्त की जरुरत पूरी हो सके।कैम्प में पहली बार रक्तदान करने वाले आशुतोष, आयुष जायसवाल, आदित्य सिंह व एकमात्र महिला शिक्षा सिंह रहीं। इसके अलावा अलिशान मंसूर, जिशान मंसूर, रोहित यादव, यासिर जावेद, प्रेमराज खेमानी, रवि प्रकाश शर्मा, प्रकाश नारायण चौहान, अविनाश चौहान, अमित यादव, रजनीश शर्मा थे। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत संस्था के सह संस्थापक निदेशक सिद्धार्थ यादव एवं अध्यक्षता निदेशक निशा शॉ ने किया। कार्यक्रम का संचालन कुमार नन्दजी ने किया। कैम्प में अस्पताल प्रभारी डॉ एसके चतुर्वेदी, प्रभाकर सिंह, मो शाहिद, संतोष कुमार गोंड, ललित नारायण तिवारी, बसंत पटेल के साथ ब्लड बैंक चंदौली के प्रभारी डॉ दिनेश सिंह, काउंसलर संध्या, अजीत सिंह, भीम आदि लोग उपस्थित रहे l