बिहार : अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अविनाश पहलवान का चयन तीनो सेनाओं के फिजियोथेरेपी स्टाफ के रूप में उत्तराखंड में होने वाले सीनियर कुश्ती गेम में हुआ
5 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक उत्तराखंड में चलेगी ये चैंपियनशिप

बक्सर जिले के क्षेत्र नगरपंचायत चौसा के निवासी
अविनाश पहलवान सर्विसेज टीम(ऑर्मी, नेवी,एयरफोर्स) तीनो सेनाओं के कंडीशनर कोच के रूप में कार्य कर चुके है।
इससे पहले भी अविनाश पहलवान ने देश का प्रतिनिधित्व अंतरास्ट्रीय स्तर पर 2019 में कर चुके हैं
इस उपलब्धि को लेकर पूरा पूरे बिहार राज्य में खुशी का माहौल है ,विहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह, बिहार कुश्ती संघ के अध्यक्ष विशाल सिंह, बक्सर कुश्ती संघ अध्यक्ष अशोक यादव एवं अविनाश के छोटे भाई नगरपंचायत चौसा उपचेयरमैन प्रतिनिधि अंतरास्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी बक्सर कुश्ती संघ के सचिव विकास राज, भारतीय कुश्ती पद्धति बिहार प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष अरुण पहलवान, रिजवान खा, पप्पू शेख़, मुस्थापा अंसारी,टुनटुन पांडेय,नवीन पांडेय, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि काजू मिश्रा , वार्ड पार्षद चन्दन चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शैलेश कुशवाहा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गोलू दुबे,वार्ड पार्षद छोटेलाल चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रामबाबू कुमार, कृष्णा गुप्ता, व अन्य नगरवासी बधाई दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *