ऊ. प्र./वाराणसी :: संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंडल स्तरीय सब जूनियर बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता(ट्रायल) हुआ जिसमें वाराणसी,चंदौली,गाज़ीपुर, जौनपुर के बालिका खिलाड़ियों ने भाग ली। इस दौरान उपस्थित जनपदों के बालिकाओं के बीच फाइट के बाद बालिकाओं का चयन सहारनपुर में होने वाले राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए किया गया।रूज़दा ज़बी 33 से 37 केजी, चांदनी गुप्ता 37 से 40 केजी, संध्या यादव 40 से 43 केजी,चांदनी मौर्य 43 से 45 केजी, कुसुम यादव 45 से 49 केजी,अदिति वेदराज 49 से 52 केजी, कीर्ति कौर 52 से 55 केजी में चयन किया गया। वाराणसी जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव जनार्दन यादव ने बताया कि चयनित टीम सहारनपुर के लिए 12 से 15 फरवरी को होने वाली प्रतियोगिता के लिए प्रतिभाग करने के लिए वाराणसी मंडल टीम 11 को रवाना होगी।रेफरी की भूमिका में मनोज प्रजापति रहे।चंदौली सेक्रेटरी कुमार नन्दजी, शशि कुमार यादव,ऋषभ यादव,नीलेश यादव इत्यादि उपस्थित रहे। वाराणसी जिला सचिव जनार्दन यादव ने सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।