खेलों से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास-दीपक बजाज

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली:: जैपुरिया स्कूल्स पड़ाव कैंपस में किड्ज़ेनिया 2024 सम्पन्नपीडीडीयू नगर।एम॰ आर॰ जैपुरिया स्कूल्स पड़ाव कैंपस में में किड्ज़ेनिया 2024 सम्पन्न हुआ | इस कार्यक्रम का उद्देश्य था बच्चों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास, क्योंकि खेल से बच्चों का शारीरिक विकास, संज्ञानात्मक विकास, संवेगात्मक विकास, सामाजिक विकास एवम् नैतिक विकास को बढ़ावा मिलता है | यह कार्यक्रम नर्सरी से कक्षा चौथी तक के सभी विद्यार्थियों के लिए खुला आमंत्रण था ,जिसमें वाराणसी एवं चंदौली जिले से लगभग 500 सौ से अधिक बच्चों एवं लगभग दस प्रतिष्ठित विद्यालयों की सक्रिय सहभागिता रही | कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंध निदेशक मनोज बजाज द्वारा माँ शारदा एवं तुलसी वेदी पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आरम्भ करने की अनुमति प्रदान की गई |

विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने अपने प्रेरणास्पद बिचारों को साझा करते हुए विविध खेल प्रतियोगिताएं में भाग लेने वाले नन्हें प्रतिभागियों की भुरी-भुरी प्रशंसा की और कहा कि ‘शरोरामायं खलु धर्मसाधनम्’ अर्थात् शरीर कर्तव्य पालन का पहला साधन है। कालिदास का यह कथन पूर्णत: सत्य है। जीवन की पहली आवश्यकता स्वस्थ शरीर ही है।कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कक्षा तीन एवं चार के बच्चों ने फ्लावर ड्रिलिंग समूह नृत्य के जोरदार नृत्य के माध्यम से किया |नर्सरी के बच्चों का फिस रेस,बर्ड रेस एवं कबड्डी प्रतियोगिता,एल॰ के॰ जी॰ के छात्रों का ओब्स्टेकल रेस,हुलाहूप रेस, यू॰ के॰ जी॰ के छात्रों का फिनिस योर मील रेस,हंग वेट क्लॉथ रेस, कक्षा एक के बच्चों का पिरामिड रेस,एवं नंबर वॉक रेस,कक्षा दो के बच्चों का न्यूज़ पेपर रेस एवं बैट-बॉल रेस,कक्षा तीन एवं चार का के बच्चों का रिले रेस, ब्रस्टडी बैलून रेस एवं टैग ऑफ वॉर एक के बाद एक सभी प्रतियोगिताओं का आनंद दर्शकों ने लिया। उक्त अवसर पर सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र, पदक एवं अन्य विविध पुरस्कार देकर उनका मानवर्धन किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाच्रार्य आशीष सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, कार्यकारी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक मंजू बुधिया, प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना, कोऑर्डिनेटर साजिया बदर,अतिथि शिक्षक वृंद,अभिभावक की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सिम्रित कौर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *