डीडीयू नगर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया के ऑटो रिक्शा चालक वेलफेयर एसोसिएशन के नंबर कीपर का चुनाव बुधवार केा गहमा-गहमी के बीच हुआ।जिसमें गुड्डू यादव और धर्मराज भारती कीपर चुने गए।विजेता पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके पूर्व सुबह आठ बजे से दो बजे तक ऑटो चालकों ने कीपर के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान किया।प्रति वर्ष जनवरी माह में रिक्शा चालक वेलफेयर एसोसिएशन के कीपर का चुनाव किया जाता है। बुधवार को चुनाव को लेकर सुबह से ही गहमा गहमी शुरू हो गई।

कीपर के लिए एक पक्ष में गुड्डू यादव उगता हुआ सूरज चुनाव चिह्न और धर्मराज भारती झोपड़ी चुनाव चिह्न के साथ मैदान में खड़े हुए। दूसरे पक्ष में मंटू गुप्ता चुनाव चिह्न चश्मा और साजिद हुसैन उर्फ रिंकू चुनाव चिह्न कुर्सी के साथ मैदान में उतरे। सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। दोपहर दो बजे तक कुल 549 मतदाताओं में 490 चालकों ने मतदान किया। दोपहर दो बजे के बाद मतों की गिनती शुरू हुई। इसमें छह मत अवैध घोषित हुए। गुड्डू यादव ने 306 और धर्मराज भारती 266 मत पाकर विजेता घोषित हुए। वहीं मंटू गुप्ता को 216 जबकि साजिद हुसैन को 157 मत मिले। चुनाव कराने वालों में अध्यक्ष दयाराम यादव, व्यवस्थापक पुष्पराज भारती, इम्तियाज शेख, वीरेन्द्र पटेल, राजू खान, मनन पांडेय, रामजी मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।