,
अशोक कुमार जायसवाल
नियामताबाद। अलीनगर स्थित आयुष हेल्थ केयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल को राष्ट्रीय अस्पताल मानकीकरण बोर्ड का प्रमाण पत्र मिलने से चिकित्सा के क्षेत्र में नगर वासियों को एक नई उपलब्धि मिली। आयुष हेल्थ केयर हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर ए के सिंह ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में एन ए बी एच प्रमाणित हॉस्पिटल अपनी उत्कृष्ट सेवाओं एवं राष्ट्रीय मापदंडों को पूरा करने के पश्चात राष्ट्रीय अस्पताल मानकीकरण बोर्ड नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र मिला है। जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय ने आयुष हेल्थ केयर की सराहना करते हुए बताया कि आयुष हेल्थ केयर दीनदयाल नगर का प्रथम हास्पिटल है जिसे राष्ट्रीय स्तर के मापदंडों को पूरा करने पर ये प्रमाण पत्र मिला है l

इस उपलब्धि के लिए हास्पिटल के निदेशक डॉ ए के सिंह को बधाई भी दिया।डॉ विनोद मिश्रा, डॉ एस एन पांडेय, डॉ राहुल तिवारी, डॉ मोहित पांडेय,डॉक्टर आशा तिवारी, डॉक्टर अजय कुमार सिंह, डॉक्टर आशीष मिश्रा, डॉक्टर पीसी गुप्ता व राजू तिवारी सहित चिकित्सकों ने बधाइयां दी।