चंदौली ब्यूरो :: चंदौली जिले के ग्राम सभा रौना निवासी बृजेश तिवारी उर्फ झुंझुनू तिवारी की पुत्री शिवांगी तिवारी को राष्ट्रीय परशुराम सेवा संघ द्वारा साइकिल प्रदान की गई ।
आपको बताते चले कि शिवांगी विक्रम सिंह कन्या विद्यालय में बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा है जिसने संगठन में गुहार लगाई विद्यालय आवागमन में काफी कठिनाई हो रही थी जिसकी सूचना परशुराम सेवा संघ के अध्यक्ष बमबम दुबे को चली तो तुरंत सूचना को संज्ञान में लेते हुए वहां के नजदीकी पदाधिकारियों द्वारा बेटी शिवांगी को बाइसिकल उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया,जिसको तत्परता के साथ 18 अक्टूबर शिवांगी के निवास पर जाकर बाइसिकल को प्रदान किया ।
संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता एवं प्रत्येक सहयोगियों के द्वारा शिवांगी को साइकिल दी गई ,जिसके लिए संगठन प्रत्येक कार्यकर्ता एवं प्रत्येक पदाधिकारी को आभार व्यक्त किया शिवांगी एवं उनके परिवार वालो ने ।
राष्ट्रीय परशुराम सेवा संघ के अध्यक्ष बम बम दुबे ने संगठन के सभी साथियों का धन्यवाद दिया और कहा कि संगठन ऐसे ही नित्य निरंतर कार्य करता रहेगा ।